Multi-User Operating System क्या है
इस article में Multi-User Operating System की जानकारी share की है।इससे पहले के Operating System से सम्बंधित Article में Operating System की Basic जानकारी share की जा चुकी है। यदि आपने उसे नहीं पढ़ा है और पढ़ना चाहते है तो आप नीचे Link पे click करके पढ़ सकते है।
Multi-User Operating System क्या है
जैसे- एक Operating System से कई Desktop Connect है और सभी users को अलग work करना है। तो Operating system का सारा data सभी में show करेगा। (Software जिन्हे सभी में Install नहीं करना होगा) और आप आसानी से access कर सकते है, काम कर सकते है। इसका Use business और Offices में काफी ज्यादा होता है। Same resources सभी के पास पहुंचाने के लिए Multi user operating system का Use किया जाता है।
Multi-User Operating System के Feature
2. इससे हम कई Tasks को same time में complete कर सकते है। मतलब कई Program को एक साथ चला सकते है।
Multi-user Operating system के प्रकार
1. Distributed Systems
इसमें Computers को इस प्रकार से व्यवस्थित किया जाता है, कि वे एक Computer के रूप में दिखाई दे। Distributed Operating System कहलाते है।
2. Time Sliced Systems
3. Multi Processor Systems
Single user Vs Multiple User Operating system
Single-User Operating system | Multi-User Operating system |
---|---|
1. Single-user Operating System को एक समय पर एक ही User Access कर सकता है यानि चला सकता है। Example- MS-DOS | Multi-User Operating System को एक समय पर एक से अधिक User Access कर सकते है। Example - Unix, Linux, Windows 2000 |
2. ये Simple Operating System है | ये Complex Operating System है। |
3. Single User Operating System do प्रकार के होते है। Single Task single task Multi-user Multi-task operating system | ये तीन Type के Operating System होते है। जिनके नाम ऊपर दिए गए है। |
4. इस type के Operating System को Personal Computer laptop के लिए अधिकतर Use किया जाता है। | इस type के Operating System को mainframe Computers के लिए Use किया जाता है। |
Leave a Comment