इस Article में C Language के Syntax और File structure के बारे में पूरी तरह से जानेगे। ये हमारा C Language Syntax का पहला article है। इसको आप ध्यान से पढ़िए।
C Syntax in Hindi
यहाँ पे सबसे पहले C Language के Basic Program को देखेंगे और उसे समझेंगे। इसके लिए सबसे पहले C का Basic Program Create करते है।
#include <stdio.h> #include <conio.h> void main() { // Write C code here printf("Hello world"); getch(); }
Hello World
1. # ये एक Preprocessor होता है। जो Program में C की Library को Include करता है।
2. Include ये Header File को Program में Include कर रहा है।
3. <stdio.h> यही Header File है इसको Predefined Function भी कहा है।
4. <conio.h> इसका Use Window Console में Program का Output Show कराने के लिए किया जाता है।
5. Void Keyword ये बताता है की Program कोई भी Value को return नहीं कर रहा है।
6. main() ये C का Main Function है। ये C के किसी भी Program का शुरुआती Function है, यहाँ से Program शुरू होता है।
7. printf("Hello world"); ये एक Predefined Function है, जिसका Use Program में कोई भी Information को Display कराने के लिए किया जाता है इसमें जो भी लिखते है वो ("") Double Inverted Commas में लिखते है।
8. getch() ये भी Predefined Function है। जिसका Use Output Screen को Hold करने के लिए किया जाता है।
तो अब आप ये समझ चुके है की C का Program कैसे बनता है।
C Program Rules in Hindi
यहाँ पे इसके कुछ Rules जानेगे , की जब एक Program बनाते है तो क्या - क्या ध्यान रखना बहुत महत्त्वपूर्ण है ? क्या क्या Ignore किया जा सकता है।
C Tokens in Hindi
एक C Program Tokens से मिलकर बना होता है। Tokens में Keywords , Identifier , Constants , Variable और अन्य Brackets आदि होते है।
जैसे -
printf("Hello world");
printf
(
"Hello world"
)
;
Whitespace in C
Whitespace यानि की Blank Line होती है। Program में Whitespace जितना चाहे दे सकते है। इसको Compiler ignore कर देता है।
Semicolons
हर एक Statement के बाद Semicolon (;) का लगाना बहुत जरुरी है। क्युकी semicolon से ही पता चलता है की ये Statement यहाँ End हो रहा है। अगर Semicolon का Use नहीं किया गया तो Compiler Error Show करेगा।